Beautiful Mehndi Designs: हमारे देश में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है. लगभग हर महीने कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है. अब जल्द ही सावन और हरियाली तीज का पर्व आने वाला है. इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. वहीं, हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का पर्व 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. अब, इन त्योहारों पर खासकर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और हाथों में सुंदर मेहंदी लगाना तो हर किसी की पहली पसंद होती है. मेहंदी न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि त्योहार के एहसास को और भी खास बना देती है. इन सब से अलग हिंदू धर्म में मेहंदी लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. अब, हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और सुंदर दिखे. आजकल बाजार में तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन ट्रेंड में भी हैं. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के कुछ ऐसे ही फोटोज लेकर आए हैं. आप आने वाले त्योहारों के लिए इन डिजाइन्स को सेव कर सकती हैं और इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Leave a Reply