बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से हर तरफ एंटी एजिंग ट्रीटमेंट्स और ब्यूटी करेक्शन सर्जरी को लेकर चर्चा शुरू हो रही है. हाल में करीना ने कहा कि वो बोटोक्स के खिलाफ हैं. वहीं मल्लिका शेरावत ने तो पूरा वीडियो शेयर कर कहा कि नैचुरल ब्यूटी को हां कहें और सर्जरी और दवाओं जैसे दूसरे तरीकों से बचें. अब एनडीटीवी ने एक्ट्रेस रोजलिन खान से बातचीत की तो उन्होंने इन ब्यूटीट्रीटमेंट्स को लेकर अपनी आपबीती सुनाई. रोजलिन ने बताया कि वो गोरेपन और चमकती त्वचा के लिए इंजेक्शन लिया करती थीं.
जब हमने पूछा कि वो रंग गोरा करने के लिए कितने इंजेक्शन लेती थीं तो उन्होंने बताया, मैं शुरुआत में एक महीने में चार इंजेक्शन लेती थी. मतलब हर हफ्ते में एक इंजेक्शन. फिर जब एक लेवल पर फेयरनेस थी तो इसे कम भी कर सकते हैं. फेयर तो मैं अभी भी हूं लेकिन इससे आपकी स्किन को फेयरनेस प्लस एक ग्लो भी मिलता है. साथ ही साथ स्किन मेंटेन होती है. मैंने शुरुआत में चार इंजेक्शन लिए लेकिन जब मैंने देखा फेयरनेस आ गई तो मैंने महीने में दो इंजेक्शन कर दिए. एक टाइम ऐसा भी था जब मैंने महीने में एक इंजेक्शन लिया. इसकी एक लिमिट होती है आप ओवरडोज भी इतना ना कीजिए कि आपकी बॉडी इसे झेल ना सके.
Leave a Reply