आजकल बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, लेकिन एक दौर में बॉलीवुड में ऐसा सुपरस्टार था जिसकी सुपरहिट फिल्मों की गाड़ी में ब्रेक ही नहीं लगा और एक दो नहीं बल्कि 3 साल में उन्होंने 17 हिट फिल्में दी. आज तक इस एक्टर का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया हैं. इतना ही नहीं इन्होंने जितेंद्र को भी पहली फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए ट्यूशन दी थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस सितारे के बारे में जिन्होंने बैक टू बैक कई फिल्म की, लेकिन जब फिल्म फ्लॉप होने लगी तो इन्होंने राजनीति का रुख किया.
बॉलीवुड के जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं, वो राजेश खन्ना हैं, जिन्होंने 1966 में आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनके करियर का पीक दौर 1970 से 73 के बीच में रहा, जब उन्होंने बैक टू बैक 17 हिट फिल्में दी. उन्होंने 1970 और 71 में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जारी रखा और द ट्रेन, सच्चा झूठा, सफर, आन मिलो सजना, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, अंदाज, मर्यादा, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू और खामोशी फिल्में की. इसके बाद 1972 में उनकी 10 फिल्में हिट हुई, जिसमें शहजादा, मेरे जीवन साथी, बावर्ची, अपना देश, अमर प्रेम, जोरू का गुलाम, बंगारू बाबू, अनुराग शामिल थीं. इस तरह उन्होंने 17 हिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूट पाया है.
Leave a Reply