अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत का सीजन 4 स्ट्रीम हो रहा है. इस सीरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा और संविका जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि, पंचायत के पहले तीन सीजन के मुकाबले इस सीजन का रिस्पांस उतना अच्छा नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर ग्राम फुलेरा के सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि यह पंचायत 5 का प्रोमो है क्या? आइए आपको भी दिखाते हैं जितेंद्र कुमार का यह मजेदार वीडियो.
इंस्टाग्राम पर dsk_talks नाम से बने पेज पर पंचायत के सचिव यानी कि एक्टर जितेंद्र कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है पंचायत सीजन 5 प्रोमो, इस वीडियो में जितेंद्र कुमार ऑफिस में पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह किसी व्यक्ति के जूते को भी साफ करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, 35000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और उस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
Leave a Reply