दिल्ली में बैठा पार्टी नेतृत्व कर्नाटक के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. दरअसल उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार के समर्थकों ने मुख्यमंत्री बदलने की मांग कर डाली है. जिसके बाद आलाकमान ने संकटमोचक के रूप में रणदीप सुरजेवाला को बेंगलुरु भेजा है.
कर्नाटक में इन दिनों बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. कांग्रेस सरकार में ही अंदरूनी बगावत जारी है. मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार? सवाल यह है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा. हालांकि इस पर कांग्रेस ने अपना स्टैड क्लियर कर दिया है. कांग्रेस आलाकमान सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया को फिलहाल बदलने का सवाल ही नहीं है. हालांकि डीके शिवकुमार को कैबिनेट में फेरबदल से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है. वहीं अब डीके शिवकुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, हमारी नजर 2028 के चुनाव पर है.
Leave a Reply