पेशाब की समस्या वाले लोगों के लिए रामबाण है ये घरेलू उपाय, आचार्य Balkrishna ने बताया इस्तेमाल करने का तरीका

Home Remedy For Urinary Problems: आयुर्वेद लगभग सभी समस्याओं का इलाज है, जो नेचुरल तरीके से बड़ी से बड़ी दिक्कतों को दूर करने में कारगर माना जाता है. आजकल यूरिन से जु़ड़ी कई समस्याएं सामने आ रही है. बहुत से लोग यूरिन डिसऑर्डर से परेशान हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब खानपान, तनाव और पर्याप्त पानी न पीने की आदतें पेशाब से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे रही हैं. बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन, संक्रमण या पेशाब रुक-रुक कर आना जैसी परेशानियां आम होती जा रही हैं. ऐसे में आयुर्वेद में इसे ठीक करने के कई असरदार उपाय मौजूद हैं. बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने पेशाब की समस्या को दूर करने के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी नुस्खा शेयर किया है.

आंवला को आयुर्वेद में ‘रसायन’ की श्रेणी में रखा गया है, यानी यह शरीर को संपूर्ण रूप से लाभ पहुंचाने वाला फल है. आंवला न सिर्फ पाचन तंत्र को मजबूत करता है, बल्कि यह मूत्र प्रणाली (Urinary System) को भी दुरुस्त करने में सक्षम है. आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, आंवले के तने की छाल और पत्तियां पेशाब से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद लाभकारी हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *